लेखनी प्रतियोगिता -29-Jun-2022
हर कोई काबिल है अपनी दुनिया में
लेकिन यहां सबको पहचान नहीं मिलती
देखता रहता है सपने वो भी
लेकिन उन सपनों को उड़ान नहीं मिलती
गर कोई समझ नहीं पा रहा है काबिलियत तुम्हारी
तो तुम तो खुद को समझो
किसी और कोई रास्ता दिखाने से बेहतर है
अपने लिए ही रास्ता खोजो
अगर काबिलियत रखते हो कि हर परिस्थिति से लड़ जाओगे
जो भी देखा ख्वाब तुमने उसको सच कर जाओगे
तो दुनिया की फिकर करना छोड़ दो
हवा का रुख बस अपनी ओर मोड़ दो
सब अपने आप तुम्हारे साथ होंगे बस
तुम भी सफ़लता से नाता जोड़ दो।
#प्रतियोगिता
Abhinav ji
30-Jun-2022 07:48 AM
Nice👍
Reply
Reyaan
29-Jun-2022 08:00 PM
बहुत ही सुन्दर
Reply
Swati chourasia
29-Jun-2022 05:53 PM
बहुत खूब 👌
Reply